IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:कल से चलेगी बस,लखनऊ जाने के लिए सवारी का मिलना जरूरी

सरकार ने एक जून से छूट देते हुए रोडवेज बसों को चलाने की अनुमति दे दी है ,इसी क्रम में महारजगंज डिपो के एआरएम महेंद्र पांडेय ने बताया कि रोडवेज बस गोरखपुर ,ठूठीबारी ,फरेंदा, महारजगंज, के रोड पर चलाया जाएगा, अगर लखनऊ के लिए सवारी मिलती है तो लखनऊ के लिए भी बस चलेंगे, रोडवेज बस में कोई अतिरिक्त सवारी सफर नही करेगा 52 सीट की बस पर 52 लोग ही सफ़र करेंगे,और हर दिन चालक और परिचालक का थर्मल इस्केनिंग किया जाएगा