20241113_062049

धूमधाम से मनाया गया डॉ हैनिमैन का जन्मदिन

प्रमिला होमियो क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर महाराजगंज में होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया प्रमिला होम्यो क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने डॉ हैनिमैन के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व केक काटकर जन्म दिवस मनाया डॉ. हेमंत श्रीवास्तव ने बताया डॉ हैनिमैन का जन्म जर्मन में हुआ था उन्होंने होमपेथिक की खोज की आज के समय में लोगों के इस का भरपूर लाभ मिल रहा है यह चिकित्सा पद्धति जटिल से जटिल बीमारियों को भी जड़ से समाप्त करती है ,होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा सर्जरी वाले रोग जैसे, गुर्दे की पथरी, ट्यूमर, आदि का भी इलाज आसानी से किया जा रहा है , 19 वीं शताब्दी से ही होम्योपैथिक दवाओं और डॉ हैनिमैन द्वारा तैयार की गई दवा की प्रणाली पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ता गया है। वर्तमान में विश्व भर में लगभग 20 करोड़ लोग होम्योपैथिक दवाओं या उपचारों को अपनाते हैं और भारत में होम्योपैथी चिकित्सा की दूसरी सबसे लोकप्रिय प्रणाली है। होमियोपैथी व्यक्ति के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने पर बल देती है। यह दवा की एक ऐसी प्रणाली है जो शरीर की स्वयं को ठीक कर लेने की क्षमता का सम्मान करती है तथा इस कार्य में सहायक बनती है।होम्योपैथी एक सुरक्षित और सौम्य चिकित्सीय तरीका है जो कई प्रकार की बीमारियों का प्रभावी उपचार कर सकता है। इसकी आदत नहीं पड़ती है अर्थात रोगी को होम्योपैथिक दवाओं की लत नहीं लगती है। यह गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सभी के लिए सुरक्षित है। यह उन व्यक्तियों द्वारा भी ली जा सकती है जिन्हें मधुमेह या हृदय रोग है। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ .ज्योति श्रीवास्तव अभिषेक कुमार, आजाद कुमार, दीपक विश्वकर्मा, अनिल चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे!