20241113_062049

परतावल चौक पर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू,रोड़ के एक तरफ 12 तो दूसरी तरफ 13 मीटर अतिक्रमण हटाने का है आरोप,पढ़े पूरी खबर

परतावल से गोरखपुर के बीच बन रहे फोरलेन सड़क पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सोमवार को राजस्व विभाग पीडब्लूडी और श्यामदेउरवा पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ मेन परतावल चौक से रोड के पूरब की तरफ 12 मीटर पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ तो पश्चिम की तरफ के दर्जनों की संख्या में व्यपारियों ने विरोध शुरू कर दिया व्यपारियों ने बताया कि रोड के पश्चिम की तरफ 13 मीटर अतिक्रमण हटाया गया है और 13 मीटर पर ही नाले का निर्माण कर दिया गया है तो फिर रोड के पूरब की तरफ 12 मीटर ही क्यों लिया जा रहा है इस पर भारी विरोध शुरू हो गया विरोध पर अधिकारियों के पास कोई जवाब नही था आप को बताते चले कि कुछ महीनों पूर्व रोड़ के पश्चिम की तरफ अतिक्रमण हटा कर 13 मीटर पर नाले का निर्माण कर दिया गया है गोरखपुर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप तक रोड के दोनों तरफ 13 मीटर पर नाले का निर्माण कर दिया गया है कुछ महीने पूर्व ही पीवब्लूडी ने व्यपारियों को साढ़े चौदह मीटर पर अतिक्रमण हटाने का लाल निशान लगया था इस पर व्यपारियों के विरोध के बाद राजस्व और व्यपारियों के सहमति से 13 मीटर पर बात बनी थी रोड के पश्चिम की तरफ 13 और कुछ दूरी पर रोड के दोनों तरफ 13 नाले का निर्माण करा दिया गया है
इस संबंध में जेई डीएन सिंह ने बताया कि कुछ महीनों अतिक्रमण हटाने की समस्या थी व्यपारियों की सहमति से अतिक्रमण हटा दिया गया है मार्ग के दोनों तरफ सामान्य चौड़ाई में अतिक्रमण हटाया गया है