IMG-20250312-WA0001

हरपुर तिवारी:खड़ी फसल में लगी आग से पांच एकड़ फसल जल कर राख

महाराजगंज:कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पकड़ी और गोपाला के सिवान में खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें करीब 6 एकड़ फसल जलकर खाक होगी जानकारी के अनुसार मिर्जापुर निवासी नियाज का एक बीघा गोपाल निवासी ज्ञासुद्दीन का 2 एकड़ और गोपाला निवासी सनाउल्लाह का 2 एकड़ खेत जलकर राख हो गया ग्रामीणों के प्रयास से आप पर काबू पाया गया आज की सूचना जैसे ही अगल बगल के गांव के लोगों को हुई लोगों की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया