IMG-20250312-WA0001

नाले में में डूबने से दो युवकों की मौत, एक मेडिकल कॉलेज रेफर

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवां के जोलहपुरवां निवासी नूर आलम (14) व इलाहाबास के टोला चुरिहारपुर निवासी समीदुल्लाह की श्रीनगर क्षेत्र के पवह नाला के मछरहियां घाट पर नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हमीदुल्लाह ,नूरलाम, शाहिद रज़ा नामक तीन युवक मंगलवार दोपहर में गांव के ही बगल से बहने वाले मछरियहवा घाट के नाले में नहाने के लिए गए हुए थे उसी दौरान शाहिद रंजा का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूबने लगा वही हमीदुल्लाह व नूरआलम किसी तरह शाहिद ऱजा को डूबने से बचाया लेकिन उक्त दोनों युवक खुद पानी मे डूब गए। काफी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला गया। पानी से बाहर निकालने के बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर नूर आलम व समीदुल्लाह को चिकित्सक मृत घोषित कर दिया। तीसरे की हालत नाजुक देख इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया गया।