महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महराजगंज जिले में 279.30 करोड़ की लागत के 114 विकास परियोजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास किया और नवसृजित चौक नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन कर सरकार की चार साल की विकास की उपलब्धियों को गिनाईं.
मुख्यमंत्री ने संबोधन में होली की बधाई और शुभकामनाएं दी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के पिछले चार साल की विकास की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवन की सुगमता पर जोर दिया है. जिसमें हर गरीब को मकान, शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन, पर्यटन का विकास हो. प्रदेश में पिछले चार वर्ष के दौरान जो विकास हुआ है वह सबके सामने हैं.
वनटांगियां गांव में दी जा रहीं सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद प्रदेश के अंदर लगभग 100 ऐसे वनटांगिया गांव थे. जिन्हें कोई सुविधा प्राप्त नहीं थीं. जिनमें महाराजगंज के लगभग 18 गांव थे. आज उन गांवों में आजादी के बाद पहली बार ग्राम प्रधान का चुनाव होने जा रहा है.साथ ही इन गावों में सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, पेंशन की योजना दी जा रही है. वनटांगिया गांव के किसान सामुदायिक खेती के माध्यम से प्रगति कर रहा है.
किसानों को गुमराह कर रहे कुछ लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आज किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्हें आज महाराजगंज के वनटांगिया गांव में आकर देखना चाहिए कि कांटेक्ट फार्मिंग कैसे होती है. जो लोग शहरों में रहकर शहरी मूर्ख बनना चाहते हैं कि कांटेक्ट फार्मिंग का मतलब किसानों की जमीन ले लेना है. उसे बड़ी बेवकूफी क्या हो सकती है.