श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा निवासी शाह फैसल पुत्र फकरुद्दीन को चौकी इंचार्ज परतावल द्वारा बिना किसी कारण तीन दिन तक थाने में मारने पीटने व पैसा मांगने का आरोप लगा था जिस की जांच सीओ सदर राजू कुमार शाव द्वारा की जा रही थी कल देर रात एसपी प्रदीप गुप्ता ने चौकी प्रभारी अंकित सिंह पर कार्यवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया कल ही उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए सीओ पर भी जांच की मांग की है कल देर रात आनन फानन में एसपी प्रदीप गुप्ता ने विभागीय कार्यवाई करते हुए चौकी इंचार्ज अंकित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया और श्यामदेउरवा थाने पर तैनात शरद भारती को परतावल का नया चौकी इंचार्ज बनाया गया है
क्या है मामला जानें
आप को बताते चले कि 13 फरवरी की शाम को खालिद मिल्ली स्कूल के पास जिम से वापस लौट रहे छातीराम निवासी ऋषिकेश भारती से नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मार मीट की थी 14 फरवरी की शाम पुलिस शाह फैसल को थाने ले गई 16 फरवरी की रात करीब 11 बजे दबाव में पुलिस ने शाह फैसल को छोड़ा 17 फरवरी को शाह फैसल के पिता फकरुद्दीन अली अहमद ने सीएमओ से आदेश करा कर शाह फैसल का मेडिकल कराया और 18 फरवरी को पुलिस ने आनन फानन में अपने बचाव व दबाव बनाने के लिए शाह फैसल पर मुकदमा दर्ज कर दिया जिस की जांच सीओ सदर ने की सीओ ने जांच में पुलिस द्वारा शाह फैसल को पीटने का आरोप गलत बताया था जब कि मेडिकल जांच में पुलिस द्वारा शाह फैसल को पीटने की घटना की पुस्टि किया गया है इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जांच की मांग की है
नजिर बने शाह फैसल के पिता फकरुद्दीन अली अहमद
शाह फैसल को परतावल चौकी प्रभारी द्वारा बगैर किसी दोष के पीटना और थाने में बिठाना महंगा पड़ गया शाह फैसल के पिता फखरुद्दीन ने लड़ाई लड़ी और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करा दिया ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है