20241113_062049

महराजगंज:परतावल की घटना को वरिष्ठ आईपीएस ने लिया संज्ञान,सीओ के खिलाफ जांच की मांग,जाने क्या है पूरा मामला

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा निवासी शाह फैसल पुत्र फकरुद्दीन को चौकी इंचार्ज परतावल द्वारा बिना किसी कारण तीन दिन तक थाने में मारने पीटने व पैसा मांगने का आरोप लगा था जिस की जांच सीओ सदर राजू कुमार शाव द्वारा की गई जांच में सीओ ने शाह फैसल का पिछले 13 फरवरी को खालिद मिल्ली स्कूल के पास ऋषिकेश भारती के साथ हुए मारपीट में शामिल नही पाया गया और चौकी प्रभारी के कृत्यों को संदिग्ध मानते हुए उनके द्वारा बिना जांच किए पूछ ताछ के लिए थाने पर बैठा कर रखने के दोषी पा गए जो इनके कर्तब्य के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करना पाया गया है लेकिन सोओ सदर द्वारा जांच में शाह फैसल को पुलिस द्वारा मारने पीटने की पुष्टि सीओ ने नही की थी सीओ ने शाह फैसल का मेडिकल जांच भी नही होना बताया जिस को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए एडीजी जोन गोरखपुर को व आईजी रेंज गोरखपुर को ट्वीट कर सीओ के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर शाह फैसला के साथ न्याय की मांग की है

यह है मामला

आप को बताते चले कि 13 फरवरी की शाम को खालिद मिल्ली स्कूल के पास जिम से वापस लौट रहे छातीराम निवासी ऋषिकेश भारती से नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मार मीट की थी 14 फरवरी की शाम पुलिस शाह फैसल को थाने ले गई 16 फरवरी की रात करीब 11 बजे दबाव में पुलिस ने शाह फैसल को छोड़ा 17 फरवरी को शाह फैसल के पिता फकरुद्दीन अली अहमद ने सीएमओ से आदेश करा कर शाह फैसल का मेडिकल कराया और 18 फरवरी को पुलिस ने आनन फानन में अपने बचाव व दबाव बनाने के लिए शाह फैसल पर मुकदमा दर्ज कर दिया जिस की जांच सीओ सदर ने की सीओ ने जांच में पुलिस द्वारा शाह फैसल को पीटने का आरोप गलत बताया था जब कि मेडिकल जांच में पुलिस द्वारा शाह फैसल को पीटने की घटना की पुस्टि किया गया है इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जांच की मांग की है