सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर: बिजली निगम बकायेदारों का बिल जमा कराने के अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है । शुक्रवार को खुटहन खास ( मदरहवां) विद्युत उपकेंद्र पर उपखंड प्रथम के सभी मीटर रीडरों एवं संविदा कर्मियों की परेड कराई गई । इस दौरान बिजली बिल जमा कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उप खंड अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि अब तक की प्रगति में खुटहन के अवर अभियंता पी के पाल प्रथम स्थान पर हैं । सरहरी के अवर अभियंता त्रियुगी सिंह द्वितीय स्थान पर है । सबसे खराब स्थिति मेडिकल कॉलेज के अवर अभियंता की है । एसडीओ ने मीटरों को घर-घर जाकर बिल निकालने एवं बकायेदारों को ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि कैंप लगाने के एक दिन पहले उसका प्रचार प्रसार कराना अति आवश्यक है ।
जेई पी के पाल ने कहा कि बकाए में कटी लाइन को बिना बिल जमा किए जोड़ने वाले संविदा कर्मी लाइनमैन के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के साथ ही थाने में मुकदमा भी दर्ज कराने का काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अब कोई भी बहानेबाजी नहीं चलेगी । चार — चार संविदा कर्मियों की टीम तैयार की गई है । प्रतिदिन शाम को टीम द्वारा पूरे दिन काटे गए बकायेदारों की लाइन की सूची जमा की जाएगी। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले मीटर रीडर व संविदा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अवर अभियंता दुर्गेश कुमार यादव , मीटर रीडर सुपरवाइजर मोनू तिवारी , राममिलन , प्रमोद कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे ।