20241113_062049

श्यामदेउरवा:रोडवेज सवार यात्रियों की कोविड जांच के बाद ही जिले में मिल रही इंट्री,पढ़े पूरी खबर

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

कोरोना संक्रमण के वजह से स्वास्थ्य विभाग ने जिले में आने वाले बस सवार की गोरखपुर बार्डर पर कतरारी में कोविड जांच करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। बस को रोक सभी यात्रियों की कोरोना जांच किया जा रहा!कोरोना जांच में पुलिस पूरा सहयोग कर रही है।कतरारी चौकी इंचार्ज विजय शंकर यादव बस को रोक साइड में खड़ा करा कर जांच करने में मदद कर रहे थे!

परतावल, हरपुर तिवारी, मंगलपुर, श्यामदेउरवा में रोजाना लगेगा कोरोना टीका.
परतावल सीएचसी के अधीक्षक डॉ.दुर्गेश सिंह ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू करा दिया गया है। श्यामदेउरवा, मंगलपुर व हरपुर तिवारी पीएचसी पर भी अब रविवार को छोड़ अन्य सभी दिन कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू कराया जाएगा।