महराजगंज। एक ओर जहाँ ग्राम पंचायतों के विकास का दावा किया जाता है तो वहीं कई ऐसी जगहें हैं जहाँ के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी समस्याओं का अंबार लगा है ।
आज महराजगंज के जिलाधिकारी के सम्बोधित एक ज्ञापन युवा नेता मैनुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने देकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र के लोगों का आवागमन परतावल में पनियरा , हरपुर , महदेवा , बभनौली आदि ग्राम सभाओं में नित्य होता है । सड़क नीची होने के कारण आने वाली बरसात में सड़क पर पानी जमा हो जाता है तथा इस जल जमाव का सर्वाधिक नुकसान हमारी आस पास खड़ी फसलों को होता है । इससे न सिर्फ इससे आम जनों को समस्या होती है बल्कि सड़क भी टूटने लगती है । ग्रामीणों ने आज ज्ञापन देकर पुलिया निर्माण की माँग किया । ग्रामीणों का कहना था कि पुलिया के निर्माण होने से न सिर्फ जलजमाव से छुटकारा मिल सकेगा वहीं आवागमन भी सुलभ हो सकेगा ।