महराजगंज। राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुओं के इलाज में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक्सपायर इंजेक्शन से इलाज करने का पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं पनियरा क्षेत्र में पशुओं के इलाज का एकमात्र केंद्र माने जाने वाले पशु चिकित्सालय में इस तरह की लापरवाही या चूक का खुलासा होने से पशुपालक बेहद परेशान हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के नेवाज पोखर निवासी मनुव्वर अपने बीमार बकरी का इलाज कराने राजकीय पशु चिकित्सालय पनियरा पहुंचे, कर्मचारी ने बकरी को इंजेक्शन लगाने के लिए शीशी उठाई तो मनुव्वर ने इंजेक्शन पर लिखी जानकारी चेक की। इंजेक्शन पर पड़ी एक्सपायर डेट को देखकर वह दंग रह गए। इंजेक्शन के लेबल पर एक्सपायर डेट दिसम्बर 2020 थी, जिसका विरोध करने के बाद स्वास्थकर्मियों ने इंजेक्शन फेंक दिया। इसके बाद मनुव्वर ने इंजेक्शन का वीडियो बनाकर हंगामा शुरू कर दिया। मनुव्वर ने बताया कि इससे पहले एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से उनकी एक बकरी की मौत हो चुकी है।