IMG-20250312-WA0001

उप्र उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री का कल महराजगंज में होगा पहली बार आगमन

व्यापारियों द्वारा परतावल चौक पर किया जाएगा स्वागत व अभिनंदन

महराजगंज। कल दिनांक 07-03-2021 दिन रविवार को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य उत्तर प्रदेश कल्याण बोर्ड डॉ दिलीप सेठ एवं प्रदेश युवा मंत्री हरिओम बाजपेयी का 319- पनियरा विधानसभा के नगर पंचायत परतावल में प्रथम आगमन पर व्यापारियों द्वारा परतावल चौक पर स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा तद्पश्चात वे जनपद महराजगंज में अग्रवाल अतिथि भवन में पहुचेंगे।
यह सूचना अध्यक्ष युवा व्यापार मण्डल अवनीश तिवारी (प्रो० कृष्णा पुस्तक भण्डार) व संदीप बाजोरिया (प्रो० माँ पुस्तक वाटिका व डिजिटल वाटिका) द्वारा प्राप्त हुई है।