महाराजगंज। शुक्रवार की देर शाम को वैश्य एकता मंच महाराजगंज की बैठक चीउरहा में विजय जायसवाल के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें सर्व वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल ,मद्धेशिया समाज के जिलाध्यक्ष, राकेश मद्धेशिया, कसौधन समाज के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश कसौधन, साहू समाज के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, अग्रहरी समाज के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रहरी जी, उनाई वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष विनोद गुप्ता, अग्रवाल समाज के संरक्षक फूलचंद अग्रवाल, स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष अरविंद वर्मा,जायसवाल समाज के जिला महासचिव महेंद्रानंद जायसवाल के साथ-साथ श्रवण मद्धेशिया जी, ध्रुव कसौधन,चंद्रशेखर “चंदू” जायसवाल , परशुराम जायसवाल, संतोष जायसवाल, सहित तमाम वैश्य शिरोमणि बंधु उपस्थित रहे। जिसमें समाज को एक दूसरे से जोड़ना, एक दूसरे का सम्मान करना,एक दूसरे का सहयोग करना, समाज में रोटी बेटी का संबंध स्थापित करना, इसके साथ साथ गरीब तबके की शिक्षा में, शादियों में सहयोग करना। राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा की गई। जनपद में पूरे वैश्य समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया गया । इसके अलावा महाराजगंज जिला मुख्यालय पर वैश्य एकता मंच के बैनर तले जनपद के वैश्य समाज के सभी उप जातियों के साथ होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा सर्व वैश्यसमाज के लोगों को हर स्तर पर सहयोग करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।