महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से पूरा कराने के लिए जिले को 12 जोन व 102 सेक्टर में बांटा गया है। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने सभी जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। वहीं 12 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की भी ड्यूटी लगा दी है। चुनाव आयोग से निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही अधिकारी एक्शन में आ जाएंगे। जिले में 882 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के 882, ग्राम पंचायत सदस्य के 11280, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1166 व जिला पंचायत के 47 पदों के लिए चुनाव होने हैं। मतदान कराने के लिए 3029 मतदान स्थल बनाए गए हैं।
परतावल के जोनल मजिस्ट्रेट अजय यादव को बनाया गया है वहीं पनियरा के जोनल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार को निचलौल का रामसजीवन मौर्य, घुघुली- अविनाश कुमार, सदर से साई तेजा सीलम, मिठौरा से सचिन कुमार, फरेंदा से राजेश कुमार, नौतनवा से प्रमोद कुमार, लक्ष्मीपुर से अशोक अग्रवाल, धानी से अरुण बाबू, बृजनगंज से अभय गुप्ता, सिसवा से धर्मेंद्र कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है । रिटर्निंग आफिसर्स पनियरा से जितेंद्र कुमार, परतावल से वशिष्ठ नारायण सिंह, घुघुली से अजय श्रीवास्तव, सिसवा से एके अग्रवाल, लक्ष्मीपुर से शांत प्रकाश,फरेंदा से योगेंद्र प्रसाद, निचलौल से डीके वर्मा, सदर से शैलेंद्र, मिठौरा से हिमांचल सोनकर, नौतनवा से जगदीश यादव, बृजनगंज से अशोक चौहन, कर्मवीर सिंह को बनाया गया है।