20241113_062049

महराजगंज: आरटीओ मार्ग पर अतिक्रमण हटाया, नोकझोंक

महिला थाने के बगल में चाय की दुकान चलाकर अपनी रोजी-रोटी चला रही शोभा देवी व उसकी मां आशा देवी रोती बिलखती

महराजगंज। एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम व सीओ सदर राजू कुमार साव मंगलवार को पुलिस बल के साथ आरटीओ कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरटीओ, वाणिज्यकर विभाग, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र व महिला थाना को जाम से निजात दिलाने के लिए मार्ग की दोनों पटरियों पर हुए अतिक्रमण को पर बुल्डोजर चलवाया। इस दौरान कई दुकानदारों से जिला प्रशासन से नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराया।
एआरटीओ मार्ग पर दुकानदारों व वकीलों द्वारा पटरियों पर अतिक्रमण करने के चलते आए दिन जाम लगता हैं। प्रशासन द्वारा दुकानदारों व वकीलों को स्वयं से अतिक्रमण हटवाने के लिए कई दिनों से प्रचार किया जा रहा था। समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएम ने एसडीएम सदर को निर्देश दिए। एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम, सीओ सदर राजू कुमार साव, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार, कोतावाल मनीष सिंह, कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज मनीषा सिंह पुलिस व नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ बुल्डोजर लेके एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम जैसे ही शुरू हुआ कुछ दुकानदार मिन्नतें करने लगे।