IMG-20250312-WA0001

परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में व्यापारी सप्ताह में एक दिन बंद रखेंगे दुकान

महराजगंज। परतावल ब्लॉक के हरपुर तिवारी में व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी की योजना बना ली है। व्यापारियों के साथ बैठक कर हर शनिवार को साप्ताहिक अवकाश करने की योजना बनाई गई है। शनिवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकान छोड़कर कारोबारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे। हरपुर तिवारी के व्यपारियों ने बताया कि सभी व्यापारियों से बात कर निर्णय लिया गया है कि शनिवार को साप्ताहिक अवकाश करेंगे।