सब्जियो व वाल पेंटिग से खिल उठा स्कूल,खींच रहा ध्यान
महराजगंज।पंख ही काफी नही आसमान के लिए,हौसला भी चाहिए उड़ान के लिए!जी हां संसाधनो व धन का रोना रोने वालो के लिए मिठौरा क्षेत्र का परिषदीय विद्यालय मधुबनी एक मिशाल है जहा शिक्षको की दृढ इच्छा शक्ति के आगे मुश्किले भी बेबस हो गयी है।परिषदीय स्कूल के ज्ञान वर्धक चित्रो से सजी दीवारे कीचन गार्डेन की सब्जियां और फूलो से खिला स्कूल बरबस ही लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
उल्लेखनीय है कि कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय स्कूलो को सुसज्जित किया जा रहा है।इस योजना के तहत स्कूल पर शौचालय टायल्स पेयजल इंटरलाकिंग आदि की सुविधाए मुहैया करायी जा रही है।इन सब के अलावा शिक्षक भी स्कूल मे कीचन गार्डन फूल पत्ती शो प्लाट भित्ती चित्र पोस्टर आदि से स्कूल को चमकाने का प्रयाष कर रहे है।मिठोरा क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय मधुबनी मे शिक्षको ने हौसलो से स्कूल की तस्वीर बदल दी है।स्कूल के प्रागड़ मे नारियल पाम अशोक गेंदा आदि के पौधे किसी पार्क का अहसास कराते है तो दीवारे खुद किताब बन कर बच्चो का ज्ञान बढा रही है।स्कूल मे ही मूली धनिया सोया पालक अपनी महक बिखेर रहे है तो टमाटर बैंगन मिर्चा आदि सब्जियां फल लगने को तैयार है।स्कूल के प्रत्येक कमरे ज्ञानवर्धक पोस्टर व चित्रो से भरे पढे है।पुस्तकालय खेल की सामग्री व इलेक्ट्रिक आडियो सिस्टम से प्रार्थना की गूंज अभिभावको को अपने पाल्यो का नामांकन के लिए प्रेरित करती है।स्कूल मे 200से अधिक बच्चे नामांकित है और चार शिक्षक चार शिक्षामित्रो की मेहनत कान्वेट स्कूलो की चमक को फीकी कर रही है।स्कूल के प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार श्रीकृष्ण चौधरी अविनाश चौधरी मनोज कुमार संतोष पाण्डेय शीला मिश्रा अर्चना पाठक व अनिता देवी की दृढ इच्छा शक्ति अन्य शिक्षको के लिए प्रेरणा से कम नही है।