20241113_062049

भिटौली: दुकानों में चोरी मामले का हुआ पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पंकज रौनियार की रिपोर्ट

महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली चौकी की पुलिस ने पिछले रोज हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है जिसमें एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है
भिटौली चौकी प्रभारी जय नारायण यादव ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर कमता रोड से परसिया नहर पुल के पास अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त आफताब आलम उर्फ़ सैफ अली पुत्र बदरुद्दीन निवासी ग्राम डेरिया टोला ने बताया कि वह वर्तमान में भिटौली स्थित दुर्गा मंदिर के बगल में किराए के मकान में रहता है अपने घर में ही जमीन खोदकर चोरी का सामान छुपा दिया था जिसमें भिटौली पुलिस ने चोरी की सिक्के और नोट कुल मिलाकर ₹2042 दो हज़ार ब्यालीस रुपये व 6 पैकेट खजूर बरामद कर लिया है अभियुक्त को धारा 457,380 और 411 में चालान कर जेल भेज दिया है गया ज्ञात हो कि पिछले 10 फरवरी को भिटौली चौराहे पर ताबड़तोड़ एक ही रात में चार दुकानों चोरी हुई थी जो पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी चोरी को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश था जिसका आज भिटौली चौकी पुलिस टीम द्वारा खुलासा किया गया।
चोरी का खुलासा करने पर भिटौली चौकी प्रभारी जय नारायण यादव का व्यापारियों ने सराहना किया है कि इतने कम दिनों में चोरी का खुलासा काफी प्रशंसनीय कार्य है जल्द खुलासा करने पर चोरों में भय व्याप्त होगा जिससे चोरी पर काफी लगाम लगेगा।
खुलासे में भिटौली चौकी इंचार्ज नारायण यादव ध्रुव नारायण सिंह अनिल यादव कृष्णा मिश्रा विकास यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।