सदर कोतवाली अंतर्गत सिसवनिया के फौजी चंद्रबदन शर्मा के अंतिम संस्कार को रोक कर सड़क जाम करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है एस आई के तहरीर पर 24 नामजद व 200 अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया।जिसमे ऐसे भी लोग हैं जिन्हें नौकरी मिलने की संभावना है व कुछ नौकरी पेशे वाले भी है।चन्द्रबदन शर्मा के मौत को लेकर शहर के मुख्य मार्ग व चौराहो तक धरना प्रदर्शन का दौर चला।सोमवार को शव आने के बाद ग्रमीणों ने फौजी के घर के सामने चौक मार्ग को जाम कर अपना प्रदर्शन दिखाने में लग गए। सैकड़ो की संख्या में भीड़ उग्र हो गई थी व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौक महाराजगंज सड़क को जाम कर दिया था जिसकी वजह से स्थिति पर काबू पाने में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सिलम,एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल,एएसपी निवेश कटियार, सी ओ सदर राजू कुमार साव, फरेंदा सी ओ अनिल मिश्रा, सहित जिले की पुलिस को काबू पाने पर मुश्किलो का सामना करना पड़ा।केस दर्ज कराने वाले एस आई के मुताविक प्रदर्शनकारी पुलिस व प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल करते थे।उस समय मामला बहुत ही गरम दिखने लगा।कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में सिसवनिया,सोनरा, बागापार,बंजरा टोला,बौलिया राजा,मंगलपुर ,बैकुंठपुर,अमरुतिया, बरगदवा राजा,राजीव नगर ,आजाद नगर,मउपाकड़, आदि गांव व मुहल्ले पड़ 24लोगो पर नामजद व 200 लोगो पर अज्ञात के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 143,341 ,504, व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।