महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहरौना राजा में मिशन प्रतिदिन एक गांव के तहत चौपाल लगाकर भिटौली चौकी प्रभारी जयनारायण यादव ने चुनाव से सम्बंधित व अन्य विवादित समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विवाद की संभावना होने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें। जिससे समय रहते बड़ी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। हमारा लक्ष्य विवाद रहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने और गांवों में अमन शांति लाना है। चौकी प्रभारी ने यातायात नियमो से संबंधित जानकारी भी दी। दो पहिया वाहन चालकों सदैव हेलमेट तथा चार पहिया वाहन वाहन शीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाए।वाहन चलाते समय ईयरफोन या मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।अपने साइड में चलें।वाहन के कागजात साथ रखें।
वही गांव में हिस्ट्रीशीटर व लाइसेंसी असलहा धारकों के बारे में भी जानकारी ली। जिसमें पांच लाइसेंसी शस्त्रधारी का मौके पर सत्यापन किया गया । तथा ग्राम पंचायत में पिछले चुनाव के दौरान किसी वाद विवाद आदि की जानकारी ली।
इस अवसर पर हेड कांस्टेबल शैलेंद्र तिवारी, ध्रुव नारायण सिंह, अनिल यादव, निवर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश रौनियार, अब्दुल बारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जावेद अख्तर, शिवसागर विश्वकर्मा, प्रेमसागर, कांति देवी, उदयशंकर,सविता देवी, कमालुद्दीन,सुनीता देवी,मंजू रौनियार,संजू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।