20241113_062049

गोरखपुर:कल से शुरू हो रहा है डोमेस्टिक फ्लाइट

गोरखपुर से लॉकडाउन के लगभग दो महीने बाद कल यानी 25 मई से फ्लाइट्स दोबारा शुरू हो रही है। सोमवार से गोरखपुर से दिल्ली के लिए दो वहीं मुंबई और हैदराबाद के लिए एक-एक उड़ान भी शुरू हो जाएगी।
वहीं दिल्ली के लिए इंडिगो की एक उड़ान भी अभी शुरू नहीं की जा रही है। लॉकडाउन के बीच टिकटों की बुकिंग शुरू होने के चंद घंटों में ही ज्यादातर सीटें फुल हो गईं। ऐसे में बिना मास्क के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी।कोरोना का खतरा बने रहने तक यात्रियों को दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंचना होगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही यात्रियों को टर्मिनल में एंट्री मिलेगी। इस दौरान अगर किसी यात्री के शरीर का तापमान मानक से अधिक मिला तो वह यात्रा नहीं कर सकेगा।

कल से शुरू होने वाली फ्लाइट्स

दिल्ली-गोरखपुर) स्पाइसजेट
(दिल्ली-गोरखपुर एयर) इंडिया
(मुंबई -गोरखपुर स्पाइस) जेट
(हैदराबाद -गोरखपुर) इंडिगो