IMG-20250312-WA0001

कश्मीर में आतंकी हमले में महराजगंज का जवान शहीद

महराजगंज। कश्मीर के चिनाब नदी के पास आतंकियों (Terrorist) द्वारा किए गए हमले में महराजगंज के जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवान चन्द्रबदन शर्मा सदर विकास खण्ड के गांव सिसवनिया के रहने वाले थे। जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनों को मिला तो वहां कोहराम मच गया। परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोग निरंतर आ रहे हैं।
22 वर्षीय चन्द्रबदन शर्मा वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे और रियासी जिले के अखनूर में ड्यूटी लगी हुई थी। आतंकियों से मुठभेड़ में चन्द्रबदन शर्मा शहीद हो गए।