महराजगंज के विशुनपुर गबडुआ शहीद स्थल पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के जन क्रांतिकारी चौरी चौरा आंदोलन के 100 वे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विशुनपुर गबडुआ गांव स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेलकूद मंत्री, व जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी रहे।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट साई सीलम तेजा, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, जिला मंत्री देवेंद्र पांडेय, प्रदीप उपाध्याय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम कोमल चौधरी, मण्डल अध्यक्ष रणधीर सिंह आदि ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। महोत्सव में शामिल नागरिकों ने शहीदों को याद किया।