पैरामाउंट इन्टर कॉलेज में वंदे मातरम गीत पर किया गया रिहर्सल
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता हेतु सेल्यूट मुद्रा में वंदे मातरम के प्रथम छंद गायन को ऑनलाइन वीडियो अपलोड करने के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित कराए जाने का निर्णय लिया गया है l
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बन्दे मातरम गायन का कम से कम 5 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड कर जो सैल्यूट के मुद्रा में हो chaurichauramahotsav. In पर अपलोड करने के लिए कहा गया है l
इसी क्रम में विकास खण्ड घुघली के लक्ष्मीपुर देउरवां के पैरामाउंट इंटरमीडिएट कालेज में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सैलूट के मुद्रा में बंदे मातरम का गायन किया और कई गायन का वीडियो अपलोड कराया जाएगा तैयारी कराने वाले चंद्रहास यादव, कमरूद्दीन सिद्दीकी, तशरीफ अली, संतोष पटेल आदि अध्यापकों के द्वारा रिहर्सल कराया गया जिसमें काजल, प्रीति, अंजली, नेहा, अंकिता, अंशिका, सामीना, हीना, इशरत, शाहीन, अमित, प्रियांशु, सूरज, पवन, आशीष, विक्की, दिव्यांश आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य नवीन कुमार पांडेय (मोनू) ने छात्र- छात्राओं को मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये अधिक से अधिक संख्या में बंदे मातरम के गायन का वीडियो अपलोड कराने की अपील किया।