20241113_062049

रमजान के आखिरी जुमे को घरों में हुई अलविदा की नमाज, मस्जिद रहे सूने

महराजगंज। पूरी दुनिया मे रमजान के पवित्र माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज जहाँ मस्जिदों में अदा की जाती है और अलविदा जैसे पवित्र दिन को जहां खूब चहल पहल देखने को मिलता है तो वही कुछ मस्जिदों मे काफी भीड़ होती है और लोग नमाज अदा करने की तैयारी कई घंटे पहले से ही शुरू कर देते हैं l लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पवित्र माह रमजान का आखिरी जुमा अर्थात शुक्रवार को अलविदा की नमाज लोगो ने मस्जिदों में न अदा करके अपने घरों में पढ़ कर मुल्क की सलामती की दुआएं की है ऐसा पहली बार हुआ है जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा की नमाज अपने घरों पे अदा की है l मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर सामुहिक पूजा पाठ व नमाज पर प्रतिबंध लगा दिया है l रियाज किस्मत अली, सलीम, बदरूजमा, डॉ असज़द सिद्दीकी आदि लोगों का कहना है कि यह हम सभी का दायित्व है कि हम अपनी व मुल्क की सलामती के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें l