महराजगंज,जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बनरसिया खूर्द प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चौपाल के माध्यम से विकास कार्यो की समीक्षा की,भगवान बुद्ध के ननिहाल की बौद्ध स्थली का भी निरीक्षण कर वस्तु स्थिति को देखा। ग्राम पंचायतो में आधार भूत विकास कार्यो में सम्पर्क मार्ग, स्वच्छ पेयजल में इण्डिया हैण्ड पम्प, शौचालाय,सामुदायिक शौचालय, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार
गारन्टी मनरेगा,राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन,बृद्धापेशन,प्रधानमत्री आवस योजना में किये गये कार्यो की लाभार्थियो से जानकारी ली गयी । पिपरिया स्कूल पर हैण्डपम्प खराब बताया गया जिसपर ग्रामविकास अधिकारी पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया तथा ए0डी0ओ0 पंचायत को भी गाव में विकास कार्यो के प्रति रूचि न लेने के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि कार्यो के प्रति सलंग्नता के साथ कार्य करें । ग्राम पंचायत में साधु के कुटि से जंगल तक लागत 32828 तथा रामसुभग के खेत से जगंल तक लागत 27738 रू0 से चकबंद कच्चा काम की चाज मुख्य विकास अधिकारी से कराने का निर्देश दिया है । बृद्धा,विकलांग,विधवा पेंशन हेतु कुल 29 ब्यक्तियो की आनलाईन फार्म भरा गया है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों के दौरे पश्चात ही कार्य शुरू किये जाते है यह कार्य ठीक नही है अगर इसी प्रकार ग्रामीण कर्मचारियों द्वारा कार्य किये जाने पाये जाते है तो अनियमितता के आधार पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।उक्त अवसर पर डी0डी0ओ0/प्रभारी बी0डी0ओ0जगदीश त्रिपाठी, एस0डी0एम0,तहसीलदार नौतनवा,डी0सी0,डी0पी0आर0ओ0 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।