20241113_062049

श्यामदेउरवा:डीएम- एसपी ने कतरारी बार्डर का किया निरीक्षण

शासन की ओर से जनपदों की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखने अलावा पैदल प्रवासियों के आवागमन को लिहाज से शुक्रवार को डीएम महराजगंज डॉ० उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सहजवान ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नवागत कतरारी पुलिस चौकी (गोरखपुर सीमा) के बैरियर पर पहुंच कर निरीक्षण किया। बार्डर पर निरीक्षण कर वहां प्रवासियों को घर भेजने की बात कही। शुक्रवार दोपहर डीएम व एसपी ने कतरारी सीमा के बैरियरों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां से निकलने वाले वाहनों के बाबत जानकारी लेने के साथ ही ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को प्रवासियों को किसी भी दशा में जान जोखिम में डालकर भाड़ा वाहनों से आवागमन करने से रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने अफसरों को बार्डर पर टेंट, लाइट आदि का भी इंतजाम कर लोगों को रोकने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी ने पुलिस कर्मियों को लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराने के साथ ही अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए,साथ ही बिना मास्क के घूमने पर कड़ी कार्यवाही के भी आदेश दिए। डीएम ने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के आधार पर दुकानें खुलतीं रहेगी। निरीक्षण के दौरान कतरारी चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर चतुर्वेदी समेत श्यामदेउरवा पुलिस बल मौजूद रहे।