महराजगंज। घुघली ब्लॉक के एम जी एम इंटर कॉलेज गंगराई में रविवार को जिला स्तरीय इंग्लिश ग्रामर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने जमकर हिस्सा लिया l
प्रतियोगिता में भिटौली इंटर कॉलेज के विकास स्वरूप प्रजापति ने प्रथम स्थान व पवन कुमार गौड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वह तीसरे स्थान पर मनीषा, हीना प्रवीन और काजल वर्मा रही l
भिटौली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व्यास मुनि सिंह ने स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किए l
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अफसर ने किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उजागर होती है और छात्र अपने अंदर के आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाता है
वही परीक्षा नियंत्रक सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि उक्त परीक्षा में आगामी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत प्रश्नो को दिया गया था l
इस प्रतियोगिता में श्री शिव जपत सिंह जनता इंटर कॉलेज भिटौली बाजार, दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा, पैरामाउंट इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर देउरवा, नव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैसी डॉ आर एस के शिक्षण संस्था पचरुखिया, टैगोर इंटर कॉलेज खूँटहाँ, जे पी इंटर कॉलेज कप्तानगंज, जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज, सनराइज पब्लिक स्कूल सिसवा मुन्शी, जे डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगया, जुबली जूनियर हाई स्कूल महादेइयाँ, विद्यासागर इंटर कॉलेज किशनपुर, एस. बी एम इंटर कॉलेज पुरैना, गायत्री इंटेर कॉलेज लक्ष्मीपुर देउरवा, सरदार पटेल पुरैना सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राएं ने भी प्रतिभाग किया l
इस दौरान अल्ताफ हुसैन, राम ललित, पूजा चौधरी, बन्दना सिंह , विश्वभर यादव, रंजीत, रफी आजम, ब्रजेश प्रजापति, कविता गौड़, दाऊद हुसैन सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक मौजूद रहे l