20241113_062049

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई

आज दिनांक 30/01/2021 (शनिवार) को ग्राम पकडी़ दीक्षित में स्थित पं राम अधीन दीक्षित महाविद्यालय में पूर्ववाह्न 11 बजे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप यादव ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया l अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी की महागाथा में उन युवा महानायकों को भी याद रखा जाएगा जिन्होंने बहरे कानों को सुनाने के लिए धमाके किए तो किसी ने देश के लिए ‘आजाद’ शहीद होना चुना। खून के बदले आजादी के नारों के साथ सेना का गठन कर शक्तिशाली बरतानवी साम्राज्य को चुनौती देने का साहस करने वाले वीरों और भारत को खंडित होने से बचाने वाले फौलादी इरादों से ही इस स्वतंत्र भारत की नींव पड़ी है और ऐसे शहीदों को सम्मान देने के लिए आज 2 मिनट का मौन धारण किया गया है वही
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सिद्धार्थ दीक्षित ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम ऐसे क्रांतिकारियों के कारनामों से भरा है जिन्होंने अपनी चिंगारी से युगों को रौशन किया है।
महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अंजनी कुमार दीक्षित ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने भाग लिया था लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जो एक नई प्रतीक या प्रतिमा के साथ उभरे. ये कहना गलत नहीं होगा कि आजादी के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का त्याग किया और इन्हीं लोगों के कारण हम आज स्वतंत्र देश में रहने का आनंद ले रहे हैं.

इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के सूर्य नारायण पांडेय, विजय सिंह , सना परवीन, दिवाकर गौतम, घनश्याम पटेल, मेनका पटेल आदि मौजूद रहे ।
छात्रों में मुख्य रूप से कुमारी सीमा, विजय लक्ष्मी पटेल, नूर समा, रुकसाना ख़ातून, पुष्पा गौतम, सुशीला गौतम, कुमारी अंजू, बबली निशाद, लक्ष्मी निशाद, सावित्री साहनी, सैलेश प्रजापति, शाहनूर अंसारी आदि थे।