IMG-20250312-WA0001

महराजगंज जिले का 19वां थाना, यह होंगे सिंदुरिया थाने के पहले थानेदार

महराजगंज: जिले का 19वां थाना के रुप में नवसृजित थाना सिंदुरिया को उसका पहला थानेदार मिल गया है । गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर डीजीपी यूपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर जिन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया था उनमें एसपी महाराजगंज के पीआरओ रहे जयशंकर मिश्रा को नवसृजित थाना सिन्दुरिया की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
बुधवार देर शाम को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने अपने पीआरओ जयशंकर मिश्र को सिंदुरिया थाने का प्रथम थानेदार नियुक्त किया है । साथ ही इस नवसृजित थाने के लिए एक हेड मुहर्रिर, मुंशी, सीसीटीएनएस के अतिरिक्त 5 महिला कांस्टेबल सहित कुल 24 लोगों की तैनाती की है ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सिंदुरिया को जिले का 19वें थाने का दर्जा मिल गया है।