18 जनवरी की रात में फरेन्दा दक्षिणी बाईपास पर ट्रक व बोलेरो के आपस मे टकरा जाने से नौतनवा नगर के मधुबन नगर निवासी राकेश एवं उनकी धर्मपत्नी शीला की मृत्यु हो गयी और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए थे जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है।पोस्टमार्टम उपरान्त रात में मृत दोनों शरीर जब घर पहुचा तो परिवार के अन्य लोगो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मुहल्ले के लोगो व वार्ड सभासद गुड्डू अन्सारी द्वारा दिये सूचना पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान दोमुहान घाट पहुचे और खुद उपस्थित रहकर दोनों मृत शरीरों को उनके छोटे पुत्र अमरेश के हाथों दाह संस्कार करवाया और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।मृत दम्पति अपने पीछे अविवाहित दो पुत्र आदित्य व अमरेश व दो पुत्रिया काजल व आँचल को छोड़ गए जबकि पिछले वर्ष ही राकेश के बड़े भाई राम मिलन की भी मृत्यु हो गयी और उनकी भी 6 अविवाहित पुत्रियां है और माह मई में एक पुत्री की शादी का दिन सुनिश्चित हुआ था।अब इन सब बच्चो की जिम्मेदारी घर के बुजुर्ग 70 वर्षीय पिता जोखन व माता अकाली के कमजोर कंधों पर आ गयी है।
आपको बताते चले कि बिगत दिनों फरेंदा बाईपास पर घने कोहरे के कारण अचानक बोलेरो और ट्रक आपस मे भिड़ गए थे जिसमें सवार 13 लोगों में से दो की जान चली गई और 8 लोग घायल हो गए थे जिसमें से 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,राज कुमार गौड़,प्रमोद पाठक,खुर्शेद आलम,धीरेन्द्र सागर, राजेन्द्र जाय0, अर्शलान खान आदि लोग उपस्थित रहे।