IMG-20250312-WA0001

नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गुजरवलिया की एक नाबालिग को भगा कर यौण शोषण करने तथा बहला.फुसलाकर भगा ले जाने मामले के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। मामले में चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी देवेन्द्र प्रताप (23) पुत्र संतराम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना के बाबत युवती के पिता द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि पुत्री को देवेन्द्र बहला फुसलाकर ले गया था। उन्होंने कहा है कि अपने स्तर से उसने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। कोल्हुई पुलिस ने 192/20 भादवि की धारा 363, 366, 376, 417 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी। नाबालिग को मेडिकल जांच तथा 164 के बयान के लिए महराजगंज भेजा जाएगा।