महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौरा में पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मिशन प्रतिदिन एक गांव शुरू किया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिन जिले के एक गांव में पुलिस द्वारा चौपाल लगाया जाएगा इसमें गांव की छोटी-छोटी समस्याओं को वही तुरंत निस्तारण किया जाएगा इसी क्रम में आज कोतवाली क्षेत्र के सिसवा मुंशी चौकी चौकी अंतर्गत जंगल मिठौरा में कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें एसपी ने गांव में अपराध के रिकॉर्ड को खंगाला तो देखा कि इस गांव में कोई बड़ा अपराधिक मुकदमा किसी के खिलाफ नहीं दर्ज है वहीँ शस्त्र लाइसेंस के बारे में भी पता किया तो पता चला कि कोई शस्त्र लाइसेंस धारी नहीं है एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी आगाह करते हुए कहा कि आप लोग चुनाव मैदान में सामंजस्य बनाकर ही चुनाव लड़े अगर किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें पुलिस आपकी मदद करेगी वही अगर कोई भी जानबूझकर उपद्रव करता है तो उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह सिसवा मुंशी चौकी इंचार्ज रितेश राय, कांस्टेबल लक्ष्मी शंकर, राणा प्रताप सिंह, सर्वोदय पांडे, अजय शर्मा विक्रम गौड़ के साथ ग्राम प्रधान शंभू यादव जिला पंचायत प्रत्याशी नदीम खान, पूर्व प्रधान मैनुद्दीन, जितेंद्र, रामजग धर्मेंद्र यादव, रामकिशुन, रामनिवास, बृजेश पटेल, रामसनेही सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।