20241113_062049

घुघली:एकतरफा मुकाबले को जीत कर बारीगांव बना विजेता

कमालुद्दीन खान की रिपोर्ट

महराजगंज:घुघली विकास खंड के मंगलवार पटखौली स्मृति गरिमा शुक्ला क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच बारीगांव और मंगलपुर पटखौली के बीच खेला गया जिसमे बारीगांव के कप्तान चंदन कृष्ण त्रिपाठी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।और15ओवर में 246रन का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करते हुए पटखौली की टीम 144 रन बनाकर आला आउट हो गई । मुलायम ने 20गेंद खेल 80रन बनाएं। जिसके जवाब में मंगलपुर पटखौली की टीम 15ओवर में 144रन ही बना सकी इस तरह चंदन कृष्ण त्रिपाठी के कप्तानी में बारीगांव ने 102 रनों से मंगलपुर पटखौली को हरा फाइनल मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। अच्छा प्रदर्शन करने पर बारीगांव के खिलाड़ी मुलायम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम को 15000 हजार और उप विजेता टीम को 7000 नगद पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कुशीनगर जिले के खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने पुरस्कृत किया।जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। जिससे प्रतिभाएं सामने आती है हमेशा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि खेल का जीवन में बड़ा महत्व है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन होने चाहिए। शानदार आयोजन के लिए मैं आयोजक कमेटी को बधाई देता हूं।कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू युवा वाहिनी के ब्लाक संयोजक भरत शुक्ल ने की ।कमेंट्री अंकित मणि त्रिपाठी, आशीष गुप्ता, कृष्णानंद दुबे, हरिश्चंद्र चौहान ने किया।स्कोरिंग भोलू व उज्ज्वल कुमार ने किया। अम्पायर चंद्रशेखर, उमेश यादव अफजल व श्यामू रहे। इस दौरान संजीव शुक्ल, मृगेशबहादुर सिंह, सुशील शुक्ल,जोगी शुक्ल,जुगनू शुक्ल, रविंद्र, बलराम, गणेश, संदीप,अरुन, उमेश, जितेन्द्र, चंदन, मुकेश, अखिलेश, चंद्रशेखर आदि लोग मौजूद रहे।