IMG-20250312-WA0001

पनियरा: बालिका ने फन्दे से लटक कर दी जान

महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नरकटहां के रजही टोला में एक 16 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकहा निवासी फूला पुत्री राममिलन उम्र 16 वर्षिय ने रविवार की 3 बजे साड़ी से कुंडी पर लटककर मौत को गले लगा लिया। घर के कमरे में पहुंचते ही परिजनों ने देखा तो बालिका लटकी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पनियरा प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय पुलिस फोर्स के घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।