IMG-20250312-WA0001

एक जनवरी को ही मिल में किया था ड्यूटी ज्वॉइन, हादसे में हो गई मौत

महराजगंज: गड़ौरा स्थित जेएचवी चीनी मिल में मंगलवार को अनलोडर क्रेन का ऑपरेटर कुशीनगर जिले के मोती पाकड़ थाना हाटा निवासी जयभारत यादव (24) क्रेन के पट्टे में फंसकर घायल हो गया। आननफानन में उसे सीएचसी निचलौल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जयभारत एक जनवरी को ही ड्यूटी ज्वॉइन किया था।