महराजगंज। अगर आपकी बाइक या किसी अन्य गाड़ी पर जाति सूचक शब्द लिखे हैं तो तत्काल हटवा दें वरना आपकी गाड़ी का चालान हो जाएगा। इसको लेकर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। महराजगंज में यातायात पुलिस काफी चौकस नजर आ रही है। यातायात उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव ने महराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक अफसर की विटारा ब्रेजा कार के पिछले शीशे पर श्रीनेत शब्द का स्टीकर देख 5000 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया।
शुरू हो गई है कार्रवाई
प्रदेश सरकार के निर्देश पर वाहनों पर जाति लिखाकर चलने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ऐसी गाड़ियों को सीज तक कर सकती है। इसके अलावा वाहन मालिक को भारी चालान भी भरना पड़ सकता है, यानी अगर आपकी गाड़ी पर ब्राह्मण, यादव, चौधरी, क्षत्रिय आदि जैसे कोई भी जातिसूचक शब्द लिखे हैं तो ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर सकती है। जातिसूचक शब्द लिखने पर लखनऊ में प्रदेश का पहला चालान हुआ तो महराजगंज में भी यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई शुरू कर दी।