अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
महराजगंज। परतावल के रहने वाले हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी के पुत्र आयुष द्वारा खींची गई तस्वीरों को यूके (इंग्लैंड) की केंट यूनिवर्सिटी में होने वाले फेस्टिवल के फोटोग्राफी सोसायटी का हिस्सा बनाया गया है। सोसायटी की ओर से आयुष को अगले साल इंग्लैंड आने का न्योता भी मिला है। आयुष लखनऊ के सेंट्रल एकेडमी में ग्यारहवीं के छात्र हैं। आयुष बताते हैं कि सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर्स का एक ग्रुप है जिसमें दुनिया भर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर्स के अलावा इस विषय के प्रोफेसर भी हैं। इस ग्रुप में आयुष ने भी अपनी बनाई एक तस्वीर डाली जिसके बाद रिचर्ड यंग ने उनसे संपर्क किया। फोटो के बारे में जांच पड़ताल के बाद उन्होंने फेस्टिवल के बारे में बताया। यह भी बताया कि इंग्लैंड की केंट यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित होने वाला यह फेस्टिवल इस साल कोरॉना की वजह से ऑन लाइन सेलिब्रेट किया जाना है। आयुष की खींची तस्वीरों को फेस्टिवल का हिस्सा बनाया गया। आयुष एशिया से अकेले चुने गए। परिजनों के मुताबिक फोटोग्राफी पहले शौक के रूप में साथ जुड़ी और पिछले दो तीन सालों से जुनून की तरह। ऐसे तो इस छोटी सी उम्र में ही आयुष की खींची कई तस्वीरें अन्य कई प्लेटफॉर्म्स पर शबासी बटोर चुकी हैं लेकिन इस बार मिला अवसर किसी उपलब्धि से कम नहीं है।