20241113_062049

अब कोई भी गांव एवं घर शुद्ध जल से वंचित नहीं होगा:सांसद

“जल जीवन मिशन”इस मिशन के तहत केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी प्राथमिकता से कार्य कर रही है। अब कोई भी गांव एवं घर शुद्ध जल से वंचित नहीं होगा,यह हमारे सरकारों की प्राथमिकता है।उक्त बातें सांसद पंकज चौधरी ने सदर विकास खण्ड के सिंहपुर ग्राम सभा मे जल जीवन मिशन के तहत पाइप पेयजल योजना का शुभरम्भ करने के उपरांत कही। शिलापट्ट से सांसद व विधायक ने ज्यो पर्दा हटाया मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया लोगो के चेहरे पर खुशी आ गयी।उन्होंने कहाकि भारत सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए बुनियादी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पेयजल आपूर्ति एक सर्विस डिलीवरी है, जिसमें आपूर्ति की गई जल की मात्रा, गुणवत्ता और जल आपूर्ति की आवधिकता सुनिश्चित की जानी है, जिसके लिए प्रमुख कार्यक्रम, जल जीवन मिशन राज्यों के साथ साझेदारी में कार्यान्वित किया जा रहा है। मिशन का उद्देश्य सार्वभौमिक कवरेज है यानी गांव के प्रत्येक परिवार को अपने घरों में नल के पानी का कनेक्शन मिले है।सदर विधायक जयमंगल कन्नैजिया ने इस अवसर पर कहाकि हमारी सरकार लोगो तक शुद्ध पेय जल पहुचाने का प्रयास कर रही है। जलजनित बीमारियों से पूर्वांचल पिछले 20 वर्षों से जूझ रहा था ,हज़ारों नौनिहाल काल के गाल में समा गए । हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही जलजनित बीमारियों को खत्म करने का अभियान चलाया जिसके तहत स्वच्छता अभियान , जल जीवन मिशन जैसी योजना शुरू कर हर घर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिसके क्रम में आज ओवर हेड टैंक के निर्माण का शुभरम्भ किया जा रहा है। हमारी सरकार ने तय किया है कि अब हर घर को शुद्ध आए जल उपलब्ध कराएगी। अधिशासी अभियंता ने कहाकि 101.32 लाख की लागत से बनने वाले ओवर हेड टैंक से सिंहपुर, विश्राम धुसी, जनकपुर, नर्सरी, चौहान टोला, पासी टोला नहर चौराहा के 1537 परिवारों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा। हर घर को एक टोटी व पाइप विभाग उपलब्ध कराएगा। इसके पूर्व अधिशासी अभियंता ए के अग्रवाल , सहायक अभियंता बांके लाल, अवर अभियंता विनोद यादव ने बुके देकर व माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, पूर्व प्रधान राम बचन वर्मा, राज कुमार वर्मा, प्रधान धनजय विश्वकर्मा, राधारमण शुक्ल, मोलई प्रसाद, टाइगर ,झिनकू वर्मा सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ।