IMG-20250312-WA0001

महराजगंज : हादसे में मासूम की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली ने बच्ची को कुचला

महराजगंज। बृजमनगंज के ग्राम करमहा के टोला जुनरबी में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक 8 वर्ष की बच्ची नजमा पुत्री फरीद की मौत हो गई… हादसे के बाद गांववालों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया… सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है… वहीं पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर… ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।