नई दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी उफान पर है । इसी क्रम में आज किसान आंदोलन के समर्थन में महराजगंज के सदर विधानसभा अंतर्गत एक किसान पदयात्रा का आयोजन किया गया जो सदर विधानसभा के ग्राम सभा भैंसी , परसिया , कमता रोड , और किशुनपुर से होकर अंत मे भिटौली बाजार में जनसभा में तब्दील हो गई । इसके आयोजक समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विन्द्रेश कन्नौजिया ने पदयात्रा के उपरांत को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित किसान बिल में खामियाँ ही खामियाँ भरी हुई हैं । हम सभी किसान वर्ग के लोग इस किसान बिल के आने से आने वाले सालों में भूमिविहीन हो जाएंगे तथा हमारी कृषि भूमि को उद्योगपति समूह कब्जा कर लेंगें ।
इस अवसर पर सदर विधानसभा अध्यक्ष रफीउल्लाह , जिला सचिव दीनबन्धु उर्फ दीपू यादव , पूर्व अध्यक्ष युवजन सभा शैलेश श्रीवास्तव , अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष मिस्टर खान , राम सुधार यादव , सुग्रीव यादव , प्रदीप तिवारी , एजाज अहमद खान , केशव जायसवाल , जफरे आलम , पन्नेलाल , सतीश प्रसाद ,सैयद अली , दयानंद , ध्रुप , अनूप , मोहन , सूरज , ईश्वर , विराज यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे