IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:किसानों के लिए राहत भरी खबर,इस दिन मिलेगा नहरों में पानी

महराजगंज:जिले में नहरो में पानी नहीं रहने से किसान चिंतित थे परेशान थे किसानों को पंपिंगसेट से खेत की सिंचाई करनी पड़ रही है गंडक नहर प्रणाली की नहरों के भरोसे सिंचाई का दारोमदार है। लेकिन आज यही नहरें किसानों के लिए समस्या बन गईं थी नहरों के भरोसे खेतों की सिंचाई की आस में जुटे किसान इन दिनों मायूस थे अब किसानों के लिए खुशखबरी है आज सुबह 8 बजे नेपाल से नहरों में पानी छूट गया है अब धीरे धीरे एक या दो दिनों में नहरों के सभी सखाओं में पानी आ जायेगा पानी आने से किसानों को बहुत राहत मिलेगा