IMG-20250312-WA0001

महराजगंज: गमगीन माहौल में हुआ अपहृत बालक पीयूष का अंतिम संस्कार

महराजगंज: 09 दिसबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के बासपार बैजौली से अपहृत 6 वर्षीय बालक पीयूष गुप्ता का अंतिम संस्कार आज रविवार को त्रिमुहानी घाट पर गममीन माहौल में हुआ। ज्ञात हो कि पुलिस ने बताया कि मृतक पीयूष का अपहरण फिरौती की लालच में उसके चाचा ने कर लिया था। वहीं परिजनों सहित ग्रामीण सुबह से कोतवाली को घेर कर रॉड जाम किया था, परिजन पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। परिजन सीएम से मिलने की मांग कर रहे थे, एसपी ने काफी मानमनौव्वल व समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया।