महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र बाँसपार बैजौली में किडनैपिंग के बाद फिरौती की रकम न मिलने पर छह साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हैंडराइटिंग के आधार पर 72 घंटे के भीतर मृतक के रिश्ते में चाचा लगने वाले नाबालिग को गिरफ्तार किया था। लेकिन पीड़ित परिजन और ग्रामीणों ने रविवार सुबह सदर कोतवाली के सामने NH 730 (फरेंदा-महाराजगंज रोड) को जाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। ASP निवेश कटिहार और ADM कुंज बिहारी अग्रवाल परिजनों को न्याय का भरोसा दिया है। लेकिन परिजन व ग्रामीण NH पर डटे रहे। परिजनों ने कहा कि बीते 5 सितंबर को ही धमकी भरे मैसेज की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती तो आज उनके बच्चे की हत्या नहीं हुई होती। परिजनों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री मौके पर नहीं आएंगे, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे।
महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसी की निशानदेही पर शव बरामद हुआ है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी सबूतों को बरामद कर लिया गया है।
प्रदीप गुप्ता: एसपी महराजगंज