20241113_062049

महराजगंज:तीन कमरों के बनाए जाएंगे कोविड टीकाकरण केंद्र

तीन कमरों के बनाए जाएंगे कोविड टीकाकरण केंद्र

एक होगा वेटिंग रूम, दूसरे में टीकाकरण और तीसरे में होगा आब्जर्वेशन

टीकाकरण सत्र के लिए केन्द्र बनाने की कवायद शुरू

महराजगंज, 13 दिसंबर 2020
कोरोना का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही टीकाकरण सत्र आयोजित करने की रूप रेखा भी तैयार की जा रही है। शासन से मिले दिशा-निर्देश के मुताबिक टीकाकरण केन्द्र के लिए तीन कमरों की दरकार होगी। इसके लिए स्थल चयन की भी कवायद शुरू कर दी गयी है।
कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि शासन से मिले दिशा-निर्देश के मुताबिक जिन स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा, वहां तीन कमरा होना जरूरी है।
एक कमरे को प्रतीक्षालय बनाया जाएगा, जिसमें लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर बैठाया जाएगा। इस कमरे में हाथ धोने की भी व्यवस्था होगी। दूसरे कमरे में कोविड का टीका लगेगा, जबकि तीसरे कमरे में टीका लगे व्यक्तियों को आब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
आब्जर्वेशन रूम में टीका लगे व्यक्ति को आधे घंटे तक रखा जाएगा। उसने इसके बाद ही घर भेजा जाएगा। कोविड टीकाकरण तथा टीके के भंडारण के लिए स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां जोरों पर है।
टीके के भंडारण एवं कोल्डचेन मेंनटेनेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन समीक्षा कर रहा है। टीका भंडारण के सभी 14 प्वाइंट्स पर मानक के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है।
जैसा कि बताया जा रहा है कि टीकाकरण के शुरूआती दौर में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। इसके लिए सभी सरकारी व निजी अस्पतालों पर तैनात कर्मियों का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है, हालांकि यह भी काम अंतिम चरण में है।
सूचीबद्ध कर्मियों का नाम व मोबाइल नंबर कोविन पोर्टल पर अपलोड भी किया जा रहा है ताकि टीकाकरण शुरू होते ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एसएमएस के जरिए सूचना मिल सके कि उन्हें कब और कहाँ जाकर टीका लगवाना है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में तो टीकाकरण सत्र आयोजित करने के लिए अपेक्षित भवन तो आसानी से मिल सकता है, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में मशक्कत करनी पड़ेगी।
इसे देखते हुए पंचायत भवन, विद्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों को कोविड टीका केन्द्र बनाया जा सकता है। इसके लिए अभी स्थल चयन किया जा रहा है।