20241113_062049

महराजगंज:सपा ने किसान आंदोलन के समर्थन में किया चौपाल का आयोजन

किसानों के द्वारा किसान बिल को लेकर हो रहे आंदोलन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी इस मुद्दे को धार देना शुरू कर दिया है । इसका उदाहरण आज पूर्वांचल के महराजगंज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला । क्षेत्र पंचायत घुघुली के अंतर्गत ग्राम सभा बारीगाँव में किसान आंदोलन के समर्थन में किसान यात्रा व चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश की सरकार ने काला किसान बिल लाकर यह बता दिया कि यह 2000 रुपये का झुनझुना पकड़ा कर हमारे और आपके खेतों व खेती पर अपने उद्योगपति मित्रों के द्वारा डाका डालने की फिराक में हैं । इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ नेताओं व निवर्तमान पदाधिकारियों ने किसानों को प्रस्तावित किसान बिल की खामियाँ गिना कर उसके नुकसानों पर प्रकाश डाला । इस चौपाल में प्रमुख रूप से विन्द्रेश कन्नौजिया , राम सुधार यादव , प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी , इजहार खान , विनय प्रताप आदि उपस्थित रहे ।

वहीं दूसरी ओर किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीनबंधु दीपू यादव ने लगाई चौपाल आज पनियरा विधानसभा के ग्राम सभा कोटवा में किसानों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और निश्चित रूप से इस सरकार को काला कानून वापस करना चाहिए किसानों की मांग जायज है जिस पर सरकार को तुरंत अमल करना चाहिए अपने संबोधन में करते हुए कहा कि गन्ने का मूल्य आज 4 साल हो गए 1 रुपया भी नहीं बढ़ा किसान अपना गन्ना 325 रुपये में बेच रहा है और यही सरकार गन्ना किसानों के साथ अन्याय करते हुए गन्ना बीज का दाम 440 रुपये के मूल्य पर दे रही है जो सीधे-सीधे गन्ना किसानों का गला घोटने वाला है । इस अवसर पर पूर्व प्रधान गणेश प्रसाद जी , मोहन राजभर यादव ,जहूर अली , कौशल सिंह को शीला भारती , लक्ष्मी भारती , , गोरख यादव , पतिराम भारती , कैलाश , राजू कुशवाहा सैकड़ों किसान उपस्थित रहे