20241113_062049

परतावल:आग लगने से जलकर खाक हुआ घर,दाने दाने का मोहताज हुआ परिवार,सामाजिक मदद की राह देख रहा परिवार

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

एक कहावत है गरीबी में आटा गिला वही कहावत आज इस परिवार के ऊपर सही बैठ रही है आग ने गरीब की झोपडि़यां जलाकर उन्हें खुले आसमान के नीचे लाकर खड़ा कर दिया, वहीं इस परिवार के सामने खाने का संकट भी पैदा हो गया है।शाम में आग लगने के बाद से इन परिवारों के बच्चे दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। आग की इस तबाही में तबाह हुए परिवार में कोहराम मचा हुआ है।परिवार का आंसू नहीं थम रहा है उन्हें अब पेट की चिंता सताने लगी है।
मामला है श्यामदेउरवा के बांसपार कोठी टोला पिपरा का जहां खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जिसमें पूरा घर जल गया जानकारी के अनुसार मुबारक के घर में खाना बन रहा था इसी समय जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई छप्पर पूरी तरह जलकर खाक हो गया ग्रामीणों द्वारा जाने का प्रयास किया गया परंतु घर में रखा सभी सामान राशन जल गया यहां तक की घर में रखा बिस्तर तथा जरूरी सामान भी जलकर खाक हो गया आग ने जहां इस परिवार को बेघर कर दिया वही राशन जल जाने से इनके सामने पेट भरने का भी संकट पैदा कर दिया है मुबारक की पत्नी ने कहा कि अब हम क्या खाएंगे और बच्चे को क्या खिलाएंगे आग ने आज हमसे सब कुछ छीन लिया अब पेट पालने का संकट सामने आ गया है अब देखना यह है कि इस परिवार की मदद के लिए आगे कौन-कौन से लोग आते हैं
इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी दीप्ति जायसवाल ने बताया कि मुबारक का आवास स्वीकृत है जल्द से जल्द उनके आवास के लिए धन स्थानांतरित करा दिया जाएगा और उस परिवार को शौचालय भी मुहैया कराया जाएगा और अपने स्तर से कुछ सहयोग करूंगी