छठ पर्व और वैवाहिक कार्यक्रमों में आए लोगों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई के लिए चल रही कुशीनगर स्पेशल ट्रेन को अब आगे भी चलाया जाएगा। लेकिन अब इसका नाम कुशीनगर कोविड स्पेशल हो जाएगा। ट्रेन का नंबर भी पुराना ही 01515, 01516 रहेगा और स्टॉपेज व कोच की संख्या में भी बदलाव नहीं करेंगे।
रेलवे बोर्ड ने देशभर में रोजाना चलने वाली ट्रेनों को अब कोविड स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाने का निर्णय लिया है। जिन ट्रेनों को 30 नवंबर तक ही चलाने का आदेश था उन्हें इसमें शामिल किया जा रहा है।
गोरखपुर से चलने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस को ही इसमें शामिल किया गया है। अब इस ट्रेन को अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के ही लगेंगे। इसके यात्रियों को पूर्व की तरह कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा।