IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:जिला सभागार में फंदे से लटकता मिला चपरासी का शव,हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

महाराजगंज जिला पंचायत कार्यालय एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी मृतक की पहचान बैजनाथ बांसगांव हरनही थाना खजनी जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कार्यलय के कर्मचारी ने बैजनाथ का शव सभागार के लटकता देखा इस घटना से हड़कंप मच गया बैजनाथ 1987 से जिला पंचायत में कार्य कर रहा था सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष सिंह चौकी इंचार्ज नगर महेंद्र यादव ने जांच शुरू कर दी, इस संबंध में कोतवाल मनीष सिंह ने कहा कि परिजन गोरखपुर से आरहे है उनके आने के बाद पंचनामा किया जाएगा